

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Amid the debate over responsibility for advertising in Bollywood, Sunil Shetty takes a major decision, rejecting a tobacco ad worth Rs 40 crore
बॉलीवुड में इन दिनों सेलेब्रिटीज़ द्वारा तंबाकू और शराब के विज्ञापन करने को लेकर जोरदार बहस छिड़ी हुई है। अक्सर देखा जाता है कि बड़े सितारे ऐसे ब्रांड्स के विज्ञापन करते हैं, जिनसे उन्हें मोटी रकम तो मिलती है, लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। आलोचकों का कहना है कि पब्लिक फिगर होने के नाते सितारों की समाज के प्रति जिम्मेदारी बनती है, खासकर युवाओं पर पड़ने वाले उनके असर को देखते हुए।
इसी बहस के बीच बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने एक मिसाल पेश की है। उन्होंने करोड़ों रुपये का तंबाकू ब्रांड का विज्ञापन ठुकरा दिया और साफ कहा कि वे ऐसी किसी भी चीज़ को प्रमोट नहीं करेंगे, जिस पर उन्हें खुद यकीन न हो।
सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक बातचीत में खुलासा किया कि उन्हें 40 करोड़ रुपये का तंबाकू विज्ञापन ऑफर हुआ था। इस ऑफर को लेकर उन्होंने बेबाकी से कहा,
“मुझे 40 करोड़ का तंबाकू ऐड ऑफर हुआ। मैंने उनसे कहा, क्या तुम्हें लगता है मैं फंस जाऊंगा? मैं नहीं फंसूंगा। शायद पैसे की जरूरत थी, लेकिन नहीं। मैं वैसी चीज नहीं करूंगा, जिसमें मेरा यकीन न हो।”
एक्टर ने आगे बताया कि यह फैसला सिर्फ उनके निजी सिद्धांतों का ही नहीं, बल्कि उनके परिवार की छवि से भी जुड़ा है। सुनील शेट्टी ने कहा कि अगर वह ऐसा विज्ञापन करते, तो इसका असर उनके बच्चों और परिवार पर पड़ता।
उन्होंने कहा, “ये अहान, अथिया और राहुल पर, सब पर दाग लगा देगा। मैं ऐसा नहीं चाहता।”
सुनील शेट्टी के मुताबिक, इस फैसले के बाद उन्हें कभी भी किसी तंबाकू ब्रांड की तरफ से दोबारा कोई ऑफर नहीं मिला। उनका मानना है कि एक कलाकार की पहचान सिर्फ उसकी फिल्मों से नहीं, बल्कि उसके फैसलों और मूल्यों से भी बनती है।
गौरतलब है कि जहां कई सितारे भारी भरकम रकम के लालच में ऐसे विज्ञापनों का हिस्सा बनते रहे हैं, वहीं सुनील शेट्टी का यह कदम सोशल मीडिया पर भी सराहा जा रहा है। लोग इसे जिम्मेदार और प्रेरणादायक फैसला बता रहे हैं, खासकर उस दौर में जब युवाओं पर फिल्मी सितारों का असर काफी गहरा होता है।
सुनील शेट्टी का यह रुख एक बार फिर इस सवाल को सामने लाता है कि क्या पैसे से ऊपर भी कोई चीज़ होती है? और क्या बॉलीवुड के दूसरे सितारे भी ऐसी जिम्मेदारी निभाने के लिए आगे आएंगे?