

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
ICC ODI Ranking: Virat Kohli again becomes world's number-1 batsman, Rohit Sharma in third place
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल कर लिया है। आईसीसी ने आज ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग जारी की, जिसमें कोहली ने शीर्ष स्थान पर वापसी की है। यह उपलब्धि उनके लगातार शानदार और भरोसेमंद प्रदर्शन का नतीजा मानी जा रही है।
हाल के मुकाबलों में विराट कोहली ने दबाव भरे हालात में अहम पारियां खेलीं, जिसका सीधा फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला। बड़े मैचों में रन बनाना और टीम को जीत की राह दिखाना कोहली की सबसे बड़ी ताकत रही है, और इसी कारण वह एक बार फिर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज बन गए हैं।
इस रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को नुकसान उठाना पड़ा है। रोहित शर्मा एक स्थान नीचे खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। हालांकि रोहित का वनडे करियर बेहद शानदार रहा है, लेकिन हालिया प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैंकिंग में यह गिरावट देखने को मिली है।
वहीं, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल को रैंकिंग में फायदा हुआ है। मिचेल एक पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पिछले कुछ समय में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों की सूची में मजबूती से स्थापित किया है।
विराट कोहली का दोबारा नंबर-1 बनना भारतीय क्रिकेट और उनके प्रशंसकों के लिए खुशी की बड़ी खबर है। यह उपलब्धि न सिर्फ उनके शानदार करियर में एक और अध्याय जोड़ती है, बल्कि आने वाले बड़े टूर्नामेंटों से पहले भारतीय टीम का मनोबल भी बढ़ाती है।