

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Vaibhav Suryavanshi led India to victory in the Youth ODI series, defeating South Africa by 8 wickets
India U19 cricket team: वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में भारत ने जीती यूथ वनडे सीरीज, साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरायावैभव सूर्यवंशी की अगुवाई में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे की गैरमौजूदगी में पहली बार टीम की कमान संभाल रहे वैभव सूर्यवंशी ने अपनी सधी हुई कप्तानी और रणनीतिक फैसलों से सभी को प्रभावित किया।
विलोमूर पार्क में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सकी और पूरी टीम 245 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते रहे, जिससे मेजबान टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।
जवाब में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ठोस शुरुआत की। हालांकि, मैच के दौरान बारिश के कारण खेल में बाधा आई, जिसके बाद डकवर्थ-लुईस नियम लागू किया गया। संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। टीम इंडिया ने महज दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में टीम का संतुलन, फील्डिंग और मैच पर पकड़ साफ नजर आई, जिसे देखकर क्रिकेट विशेषज्ञों ने भी उनकी लीडरशिप की जमकर तारीफ की।
भारतीय अंडर-19 टीम का यह प्रदर्शन भविष्य के लिए बेहद सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। युवा खिलाड़ियों ने न सिर्फ दबाव में बेहतर खेल दिखाया, बल्कि विदेशी धरती पर जीत दर्ज कर अपनी क्षमता भी साबित की। अब सीरीज के शेष मुकाबले में टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप पर होगी।