

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Robin Uthappa questions Rohit and Virat's Test retirement, saying, "This departure doesn't seem natural
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े नाम—रोहित शर्मा और विराट कोहली—इस समय केवल वनडे फॉर्मेट में ही सक्रिय हैं। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद उनके टेस्ट क्रिकेट भविष्य को लेकर भी चर्चाएं तेज रहीं, और अब इस मुद्दे पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का बयान सुर्खियों में है।
रॉबिन उथप्पा ने एक वीडियो के जरिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उथप्पा का कहना है कि इन दोनों महान खिलाड़ियों का टेस्ट क्रिकेट से अलग होना उन्हें बिल्कुल भी “स्वाभाविक” नहीं लगता। उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी कहा कि यह फैसला पूरी तरह से खिलाड़ियों की अपनी इच्छा से लिया गया हो, ऐसा महसूस नहीं होता।
उथप्पा ने कहा,
“मुझे नहीं पता कि यह जबरन किया गया आत्मसमर्पण था या नहीं, लेकिन यह बिल्कुल भी स्वाभाविक विदाई नहीं लगती। इस अचानक फैसले की असली वजह क्या है, इस पर बात करना खुद विराट और रोहित पर निर्भर करता है। सच्चाई क्या है, यह वे दोनों ही अपने समय पर बताएंगे।”
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि जिस तरह से रोहित और विराट जैसे अनुभवी खिलाड़ी अब भी उच्च स्तर पर प्रदर्शन करने में सक्षम थे, ऐसे में टेस्ट क्रिकेट से उनका हटना कई सवाल खड़े करता है। उथप्पा के मुताबिक, यह फैसला किसी मजबूरी जैसा महसूस होता है, न कि एक लंबी और संतोषजनक टेस्ट करियर के बाद ली गई स्वाभाविक विदाई।
गौरतलब है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। विराट की कप्तानी में भारत ने विदेशों में ऐतिहासिक टेस्ट जीत दर्ज की, वहीं रोहित शर्मा ने बतौर बल्लेबाज और कप्तान टीम को मजबूती दी। ऐसे में दोनों के टेस्ट करियर का इस तरह चर्चा में आना क्रिकेट प्रशंसकों के लिए भी चौंकाने वाला है।
अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या भविष्य में खुद रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने टेस्ट संन्यास को लेकर खुलकर बात करेंगे और उन कारणों से पर्दा उठेगा, जिनकी ओर रॉबिन उथप्पा ने इशारा किया है।