

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Amit Shah's visit to Tamil Nadu: Is Tamil dignity meant to fill the coffers of his family? The crackdown on corruption sparked outrage.
चेन्नई। चुनौतीपूर्ण माने जाने वाले राज्य तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी अब पूरी मजबूती के साथ उतरने की तैयारी में है। इसी रणनीति के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे। Amit Shah Tamil Nadu Visit के दौरान उन्होंने स्पष्ट संकेत दिए कि भाजपा इस बार पुराने सहयोगी एआईएडीएमके को साथ लेकर मजबूत एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरना चाहती है।
डीएमके सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप
पुदुक्कोट्टई में तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन की राज्यव्यापी यात्रा के समापन समारोह में अमित शाह ने डीएमके सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है। शाह ने कहा कि डीएमके के कई मंत्रियों और नेताओं के नाम कैश फॉर जॉब, मनी लॉन्ड्रिंग, रेत खनन, कोयला घोटाले और हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामलों में सामने आए हैं। ऐसे में इतने भ्रष्ट नेताओं के साथ राज्य का विकास संभव नहीं है।
परिवारवाद और तमिल गरिमा का मुद्दा
Amit Shah Tamil Nadu Visit के दौरान गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को परिवारवाद पर भी घेरा। उन्होंने कहा कि डीएमके सरकार का एकमात्र लक्ष्य उदयनिधि स्टालिन को मुख्यमंत्री बनाना है, लेकिन अब तमिलनाडु की जनता परिवारवादी राजनीति को खत्म करने के मूड में है। साथ ही शाह ने डीएमके पर तमिल भाषा को लेकर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया और कहा कि तमिल भाषा को सम्मान मोदी सरकार ने दिया है।
2026 में सत्ता परिवर्तन का दावा
कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए अमित शाह ने कहा कि जैसे हरियाणा, दिल्ली और बिहार में एनडीए को सफलता मिली, वैसे ही अब बारी तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की है। उन्होंने विश्वास जताया कि 2026 में इन दोनों राज्यों में एनडीए की सरकार बनेगी। Amit Shah Tamil Nadu Visit ने साफ कर दिया है कि भाजपा तमिलनाडु में इस बार निर्णायक लड़ाई की तैयारी में है।