

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Mohammed Shami and brother Kaif face SIR notices; Election Commission summons them for hearing
Election Commission notice: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनके भाई मोहम्मद कैफ मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग (EC) ने दोनों भाइयों को विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) प्रक्रिया के तहत सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया है और तय तिथि पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान कुछ दस्तावेजों और विवरणों में विसंगतियां सामने आई हैं। इसी के आधार पर मोहम्मद शमी और उनके भाई मोहम्मद कैफ को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।
सूत्रों के मुताबिक, यह नोटिस मतदाता सूची से संबंधित सत्यापन और पात्रता की जांच के तहत भेजा गया है। चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि मतदाता सूची में दर्ज सभी नाम पूरी तरह वैध और नियमों के अनुरूप हों। इसी क्रम में कई राज्यों में प्रसिद्ध व्यक्तियों समेत आम नागरिकों को भी नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
हालांकि, अभी तक इस मामले में मोहम्मद शमी या उनके भाई की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि निर्धारित तिथि पर दोनों भाई आयोग के समक्ष उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेज और स्पष्टीकरण प्रस्तुत करेंगे।
चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि यह प्रक्रिया नियमित और पारदर्शी है तथा इसका उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना है। इसमें किसी भी व्यक्ति के नाम, पद या पहचान के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा।
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और देश-विदेश में उनकी एक बड़ी पहचान है। ऐसे में चुनाव आयोग का यह नोटिस चर्चा का विषय बना हुआ है।
अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि SIR सुनवाई के दौरान क्या निष्कर्ष सामने आते हैं और आयोग आगे क्या कदम उठाता है।