

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Chhattisgarh: High alert in Chhattisgarh; security tightened in court complexes across the country after bomb threat, police vigilant at every step
बिलासपुर। आज सुबह राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) में एक गंभीर संदेश जारी हुआ, जिसमें मद्रास कोर्ट के जज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस संदेश के बाद देशभर की पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। छत्तीसगढ़ में भी जिला न्यायालयों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। बिलासपुर जिले के एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि तत्काल जिला कोर्ट में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है।
जिला कोर्ट परिसर में कड़ी जांच-पड़ताल
जिला न्यायालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मेनगेट पर पुलिस अधिकारी व जवान तैनात हैं। न्यायालय में आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच-पड़ताल की जा रही है। कोर्ट आने वालों से उनका उद्देश्य और किस मुकदमे से संबंधित होने की जानकारी ली जा रही है। कोर्ट के अधिवक्ताओं के पास जाने वालों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
कोर्ट परिसर के भीतर और बाहर सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। न्यायाधीशों के कोर्ट रूम के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था में सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस सभी मामलों में आने वाले व्यक्तियों पर नजर रख रही है और पूछताछ कर रही है।
एसएसपी का बयान: यह मॉक ड्रिल है
बिलासपुर के एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि यह सुरक्षा अभ्यास वास्तव में एक मॉक ड्रिल है। हर साल उच्च न्यायालय में एक बार सुरक्षा अभ्यास किया जाता है, लेकिन इस बार जिला न्यायालय में इसे लागू किया गया। इसका उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था की जांच करना और आपात स्थिति में तेजी से कार्रवाई करने की तैयारी करना है।
पुलिस ने आम जनता से की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि किसी संदिग्ध गतिविधि या लावारिस सामान को न छुएं और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें। न्यायालय आने वाले व्यक्तियों से भी सुरक्षा नियमों का पालन करने और पुलिस से सहयोग करने का आग्रह किया गया है।
देशभर के कई कोर्ट में धमकी का सिलसिला
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ के 9 कोर्ट परिसर को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पंजाब के फिरोजपुर, मोगा, रोपड़ जिला अदालत को भी थ्रेट कॉल आई। हिमाचल हाईकोर्ट और बिहार के पटना सिविल कोर्ट, पटना सिटी कोर्ट, किशनगंज सिविल कोर्ट, गयाजी सिविल कोर्ट को भी धमकी मिली। सभी जगह कोर्ट परिसर खाली कराए गए और पुलिस व डॉग स्क्वाड जांच में जुटी है।
छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिला कोर्ट को धमकी
राजनांदगांव जिला कोर्ट को RDX बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मेल जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजी गई। मेल मिलने के बाद पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं। कोर्ट परिसर खाली कराए गए और सभी जज, वकील, कर्मचारी व आम नागरिक सुरक्षित बाहर निकाले गए। कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश और जांच जारी
सुरक्षा बल कोर्ट परिसर के हर कोने में तैनात हैं। कोर्ट आने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु को हाथ न लगाएं और तत्काल जानकारी दें।