

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Andaman & Nicobar: Union Home Minister felicitates actor Randeep Hooda on completion of 115 years of 'Sagar Prana Talamla
Andaman & Nicobar: श्री विजयपुरम (अंडमान और निकोबार द्वीप समूह) - स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर द्वारा रचित अमर देशभक्ति कविता ‘सागर प्राण तळमळला’ के 115 वर्ष पूरे होने के अवसर पर श्री विजयपुरम में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन ऐतिहासिक सेल्युलर जेल की पृष्ठभूमि में हुआ, जहां सावरकर ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कठोर कारावास झेला था।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सावरकर के बलिदान, संघर्ष और राष्ट्रभक्ति को याद करते हुए कहा कि उनकी रचनाएं आज भी देशवासियों को राष्ट्र के लिए समर्पण की प्रेरणा देती हैं। गृह मंत्री ने अंडमान-निकोबार को स्वतंत्रता संग्राम की पवित्र भूमि बताते हुए इसे बलिदान और तपस्या का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें सम्मान प्रदान किया, जिसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं। रणदीप हुड्डा को यह सम्मान देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक योगदान और ऐतिहासिक विषयों को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयासों के लिए दिया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सावरकर की कविता ‘सागर प्राण तळमळला’ का पाठ, संगीत प्रस्तुति और नाट्य रूपांतरण भी किया गया, जिसने उपस्थित दर्शकों को भावुक कर दिया। कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि, कलाकार, छात्र और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि स्वातंत्र्यवीर सावरकर की विचारधारा और साहित्य आज भी प्रासंगिक है और नई पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति, त्याग और आत्मसम्मान के मूल्यों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।