

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Rancho-Farhan-Raju magic returns after 15 years, '3 Idiots 2' script complete, shooting to begin in 2026
Entertainment: करीब 15 साल पहले रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘3 इडियट्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। फिल्म का मशहूर डायलॉग “ऑल इज़ वेल” हर किसी की ज़ुबान पर चढ़ गया था। तीन दोस्तों की दोस्ती, संघर्ष और सपनों की कहानी ने दर्शकों को हंसाया भी था और दिल को छू लेने वाला संदेश भी दिया था। आमिर खान, शरमन जोशी, आर. माधवन और करीना कपूर की शानदार अदाकारी के कारण यह फिल्म न सिर्फ सुपरहिट, बल्कि एक कल्ट क्लासिक बन गई।
अब इस कल्ट फिल्म के सीक्वल को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘3 इडियट्स 2’ की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और निर्देशक राजकुमार हिरानी लंबे समय से इस फिल्म पर काम कर रहे थे। आखिरकार अब यह प्रोजेक्ट हरी झंडी पा चुका है। बताया जा रहा है कि फिल्म अगले साल यानी 2026 में फ्लोर पर जाएगी, जिसकी तैयारी प्रोडक्शन टीम ने शुरू कर दी है।
रिपोर्ट्स का दावा है कि सीक्वल की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी जहाँ पहली फिल्म खत्म हुई थी। करीब डेढ़ दशक बाद तीनों दोस्तों-रैंचो, फरहान और राजू-की जिंदगी में क्या बदला, वे किस नई राह पर निकले और कौन-कौन सी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, इसी पर फिल्म की मुख्य थीम आधारित होगी। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म में वही भावनाएँ, वही दोस्ती और वही मज़ेदार अंदाज़ फिर से देखने को मिलेगा जिसने पहले भाग को ख़ास बनाया था।
फ़िल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार मेकर्स की कोशिश है कि इस सीक्वल में नॉस्टैल्जिया भी बरकरार रहे और साथ ही आज की पीढ़ी के लिए एक नया, महत्वपूर्ण संदेश भी दिया जाए। हालांकि पूरी स्टारकास्ट की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन आमिर खान, करीना कपूर खान, आर. माधवन और शरमन जोशी के वापस लौटने की उम्मीद बेहद मजबूत है।
फैंस के लिए यह खबर किसी सरप्राइज़ से कम नहीं है, क्योंकि ‘3 इडियट्स’ को आज भी लोग उतना ही प्यार देते हैं जितना 2009 में दिया था। ऐसे में ‘3 इडियट्स 2’ की घोषणा ने उत्साह और भी बढ़ा दिया है। अब सभी को इंतज़ार है इस बात का कि 2026 में शूटिंग शुरू होने के बाद फिल्म कब रिलीज़ होगी और क्या यह सीक्वल भी पहले भाग की तरह दिल जीत पाएगा।