

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Another act of fake doctor Narendra: Angioplasty surgery done on complaint of stomach ache, died after treatment
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अपोलो अस्पताल में पदस्थ रहे फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट नरेंद्र विक्रमादित्य यादव का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। अब से 19 साल पहले पेट दर्द से परेशान एक व्यवसायी को हार्ट पेशेंट बताकर जबरन एंजियोप्लास्टी कर दी गई, जिससे उनकी मौत हो गई। अब मृतक के बेटे ने इस मामले को फिर से उठाते हुए सरकंडा थाने में हत्या की शिकायत दर्ज कराई है।
अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान गई जान
तोरवा निवासी सुरेश डोडेजा ने गुरुवार को सरकंडा थाने पहुंचकर शिकायत की कि 26 नवंबर 2006 को उनके पिता भगतराम डोडेजा (58), जो आदर्श फुटवियर के संचालक थे, पेट दर्द की शिकायत पर उन्हें अपोलो अस्पताल, बिलासपुर ले जाया गया। वहां उन्हें डॉ. नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ जॉन केम से अपॉइंटमेंट दिलवाया गया। शुरुआती जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें हार्ट पेशेंट बताया और तुरंत एंजियोप्लास्टी कराने को कहा।
परिजनों से दो लाख रुपये वसूले गए, मरीज को ICU में भर्ती किया गया, और रात में उसकी मौत हो गई। सुरेश का कहना है कि उस वक्त परिवार सदमे में था और मामले को दबा दिया गया।
दमोह में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद टूटा मौन
अब, जब हाल ही में दमोह के मिशन अस्पताल में इलाज के दौरान कई मरीजों की मौत और डॉ. विक्रमादित्य की फर्जी डिग्री का खुलासा हुआ, तब सुरेश डोडेजा को अपने पिता की मौत का सच समझ में आया। उन्होंने अब जाकर अपोलो अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर पर हत्या की धाराओं में FIR दर्ज करने की मांग की है।
दमोह में हो चुकी है गिरफ्तारी, बिलासपुर पुलिस करेगी पूछताछ
दमोह पुलिस पहले ही नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को फर्जी डिग्री के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है और वह न्यायिक रिमांड पर जेल में है। जांच में पता चला कि उसने बिना मान्यता प्राप्त डिग्री के ही हार्ट सर्जरी जैसी जटिल प्रक्रियाएं कीं, जिससे कई लोगों की जान गई।
अब बिलासपुर पुलिस भी पुराने मामलों की जांच के लिए दमोह जाएगी, ताकि आरोपी डॉक्टर से पूछताछ की जा सके और अन्य पीड़ितों का पता लगाया जा सके।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भी बने थे शिकार
इस फर्जी डॉक्टर का नाम छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पं. राजेंद्र प्रसाद शुक्ला के इलाज से भी जुड़ा है। उनके बेटे ने भी डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की थी। माना जा रहा है कि आने वाले समय में कई और लोग सामने आ सकते हैं, जिन्होंने कभी इस डॉक्टर से इलाज कराया था।