

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Anwar Dhebar and Anil Tuteja get bail in customs scam, no relief to Saumya Chaurasia
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कस्टम मिलिंग केस और आबकारी घोटाले से जुड़े मामलों में अहम फ़ैसला सुनाया है। कोर्ट ने कस्टम मिलिंग केस में आरोपी अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा को ज़मानत दे दी है। वहीं आबकारी घोटाला मामले में गिरफ़्तार मुकेश मनचंदा और अतुल सिंह को भी ज़मानत की राहत मिली है।
हालांकि इस मामले में सौम्या चौरसिया को कोई राहत नहीं मिल सकी। हाईकोर्ट ने ईओडब्लू (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) के खिलाफ दायर सौम्या चौरसिया की अग्रिम ज़मानत याचिका को खारिज कर दिया है। इससे पहले कोर्ट ने इस याचिका पर अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे अब सुनाते हुए याचिका निरस्त कर दी गई।
गौरतलब है कि ईओडब्लू ने सौम्या चौरसिया को आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार करने के लिए रायपुर स्थित स्पेशल कोर्ट में पहले ही आवेदन दिया हुआ है। हाईकोर्ट के इस फ़ैसले के बाद अब सौम्या चौरसिया की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।