

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Asia Cup schedule released, tournament will start from September 9
नई दिल्ली। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट इस साल सितंबर में खेला जाएगा। एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने शनिवार को इसकी घोषणा की। टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को महा मुकाबला होगा।
इसके साथ ही एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है जिसके मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से शुरू होगी। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। बता दे कि भारत और श्रीलंका में होने वाले आगामी t20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एशिया कप का आयोजन t20 प्रारूप में होगा।
2025 एशिया कप का पूरा शेड्यूल
9 सितंबर- अफगानिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग
10 सितंबर – भारत बनाम यूएई
11 सितंबर- बांग्लादेश बनाम हॉन्ग कॉन्ग
12 सितंबर – पाकिस्तान बनाम ओमान
13 सितंबर- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
14 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान
15 सितंबर – यूएई बनाम ओमान
15 सितंबर- श्रीलंका बनाम हॉन्ग कॉन्ग
16 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
17 सितंबर- पाकिस्तान बनाम यूएई
18 सितंबर- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
19 सितंबर- भारत बनाम ओमान
20 सितंबर- बी1 बनाम बी2
21 सितंबर- ए1 बनाम ए2
23 सितंबर- ए2 बनाम बी1
24 सितंबर- ए1 बनाम बी2
25 सितंबर- ए2 बनाम बी2
26 सितंबर- ए1 बनाम बी1
28 सितंबर- फाइनल