

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

BCCI furloughs 4 from Team India's support staff
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2025 में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव करते हुए चार अहम सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
इनमें बल्लेबाजी कोच, फील्डिंग कोच, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच और एक मसाजर शामिल हैं। बीसीसीआई के इस कदम को टीम की हालिया प्रदर्शन और ड्रेसिंग रूम से लीक हुई अंदरूनी बातों से जोड़कर देखा जा रहा है।
गौतम गंभीर के करीबी अभिषेक नायर की भी छुट्टी
इस फैसले में सबसे बड़ा नाम है अभिषेक नायर का, जो टीम के बल्लेबाजी कोच थे। अभिषेक नायर को गौतम गंभीर के करीबी माना जाता है और दोनों की जोड़ी कोलकाता नाइटराइडर्स के दिनों से साथ रही है। गंभीर के हेड कोच बनने के बाद नायर को भी टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ में शामिल किया गया था, लेकिन अब उन्हें बाहर कर दिया गया है।
टी. दिलीप और सोहम देसाई भी बाहर
इसके अलावा टीम के फील्डिंग कोच टी. दिलीप और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को भी पद से हटा दिया गया है। दोनों लंबे समय से टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए थे। साथ ही, टीम के एक मसाजर (फिजियो सपोर्ट स्टाफ) को भी हटा दिया गया है, हालांकि उसका नाम अब तक सामने नहीं आया है।
BCCI का सख्त रुख – प्रदर्शन के साथ अनुशासन भी जरूरी
BCCI सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड टीम के प्रदर्शन के साथ-साथ ड्रेसिंग रूम की अनुशासनात्मक स्थितियों को भी गंभीरता से ले रहा है। ऑस्ट्रेलिया में हुई BGT सीरीज के दौरान न केवल टीम का प्रदर्शन खराब रहा, बल्कि ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया तक पहुंचना भी बोर्ड के लिए चिंता का विषय बना। यही वजह रही कि बीसीसीआई ने सपोर्ट स्टाफ में यह सख्त बदलाव किया।