Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
BJP released mobile number and email to take suggestions from the public
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) और कांग्रेस दोनों ही अपने-अपने घोषणा पत्र तैयार करने में जुट गई हैं। दोनों पार्टियां जनता से सुझाव मांगने के लिए सक्रिय हो गई हैं, ताकि उनके वादे जनता की वास्तविक जरूरतों और आकांक्षाओं से मेल खा सकें।
भा.ज.पा. के घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पार्टी जनता से सीधे सुझाव लेगी। इसके लिए पार्टी ने एक मोबाइल नंबर 9111014400 और ई-मेल मोर सुझाव ऐट जीमेल डॉटकॉम जारी किया है। इसके अलावा, भाजपा ने क्यूआर कोड स्कैन करके भी सुझाव भेजने की सुविधा दी है। अमर अग्रवाल ने कहा कि इस चुनाव का मुख्य उद्देश्य पिछले एक साल में भाजपा सरकार द्वारा हासिल किए गए विश्वास को जनादेश में बदलना है। उन्होंने पार्टी के मंत्र "हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे" को राज्य में विकास की दिशा में किए गए कार्यों का प्रतीक बताया। अग्रवाल के मुताबिक, भाजपा सरकार ने अपने वादों को न केवल निभाया है, बल्कि इस दौरान महिलाओं, युवाओं और गरीबों के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की है, जिनसे लोगों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है।
वहीं, कांग्रेस भी अपने घोषणा पत्र को लेकर तैयारियों में जुटी है। राजीव भवन में आयोजित कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की दूसरी बैठक में निगम, पालिका और पंचायतों के मुद्दों पर चर्चा की गई। कांग्रेस की योजना है कि वह अपने घोषणा पत्र में जनहित से जुड़े मुद्दों को शामिल करे, ताकि अधिक से अधिक जनता को इसका लाभ मिल सके। बैठक में समिति के सदस्यों ने नगर निगमों, पालिकाओं और नगर पंचायतों में जनता से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर फीडबैक लिया। इस दौरान कांग्रेस के कई प्रमुख नेता जैसे सत्यनारायण शर्मा, मोहम्मद अकबर, गुरू रूद्र कुमार और अन्य सदस्य मौजूद रहे।
दोनों पार्टियां इस चुनाव में जनता के सीधे सुझावों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करके, सरकार बनाने के लिए अपनी रणनीति पर काम कर रही हैं।