ताजा खबर

राहुल गांंधी के गुजरात कांग्रेस वाले बयान पर BJP ने कंसा तंज; कहा- जबसे राहुल और उनकी मां ने संभाला पार्टी कमान तबसे कांग्रेस की हालत खराब

By: आशीष कुमार
NEW DELHI
3/9/2025, 2:03:28 PM
image

नई दिल्ली। बीते दिनों कांग्रेस के नेता राहुल गांंधी के बयान पर अब सियासत तेज हो गई हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांंधी के बयान पर तंज कसा हैं। 

Girl in a jacket

बता दें कि, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने दो दिवसीय ग्वालियर प्रवास के बाद दिल्ली के लिए रवाना होते समय राहुल गांधी के बयान पर तंज कसा कि, किसी नेता और पार्टी की मैं चर्चा नहीं करूंगा, लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि आज राष्ट्र बढ़ रहा है। यह सब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। पीएम भारत को विश्व शिखर पर पहुंचा रहे हैं। इस अभियान में 140 करोड़ जनता हमारे साथ जुड़ी हुई है। यदि 140 करोड़ जनता हमसे जुड़ी हुई है तो उसमें सभी दल के लोग भी हमसे ही जुड़े हैं।

इधर, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, जब से राहुल और उनकी मां सोनिया गांधी पार्टी की कमान संभाले हैं, तब से कांग्रेस की स्थिति खराब हो गई है। कांग्रेस के 140 साल के इतिहास में सबसे असफल नेता गुजरात गए और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर उन्हें सफलता के मूल मंत्र सिखा रहे हैं। हालांकि, यह पार्टी का आंतरिक मामला है, लेकिन उनके बयान निश्चित रूप से कांग्रेस की आंतरिक दुर्दशा और उनकी बिगड़ती मानसिक स्थिति की ओर इशारा करते हैं।

आपको बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते शनिवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर कहा कि, गुजरात कांग्रेस के आधे नेता बीजेपी से मिले हुए हैं। उन्होंने अहमदाबाद में पार्टी के उन नेताओं और कार्यकर्ताओं को हटाने की अपील की जो गुप्त रूप से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। राहुल ने कहा, यदि 30-40 लोगों को भी हटाना पड़े तो हटा देना चाहिए और जो लोग बीजेपी के लिए गुप्त रूप से काम कर रहे हैं, उन्हें बाहर कर देना चाहिए।  जिसके बाद राहुल गांधी की टिप्पणी की बीजेपी ने आलोचना की और कांग्रेस पर अपनी विफलताओं का दोष दूसरों पर डालने का आरोप लगाया, बीजेपी ने राहुल से जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी का गुजरात कांग्रेस पर बयान; बोले- 'आधे नेता बीजेपी से मिले हुए'

image

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media