

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

BREAKING NEWS: Justice Surya Kant will be the 53rd Chief Justice of India, recommended by CJI Bhushan Gavai
BREAKING NEWS: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत का नाम सुझाया है। अगर यह सिफारिश मंजूर होती है, तो वह 24 नवंबर 2025 को भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। यह सिफारिश विधि और न्याय मंत्रालय को भेजी गई है।
जस्टिस सूर्यकांत, वर्तमान CJI जस्टिस गवई के बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं। उनका कार्यकाल लगभग 14 महीने का होगा और 9 फरवरी 2027 तक चलेगा। मुख्य न्यायाधीश की परंपरा के अनुसार, अपनी सेवानिवृत्ति से लगभग एक महीने पहले वह अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करते हैं।
जस्टिस सूर्यकांत की नियुक्ति के बाद वह हरियाणा से इस पद पर आने वाले पहले व्यक्ति होंगे। उनकी औपचारिक नियुक्ति प्रक्रिया विधि मंत्रालय द्वारा पूरी की जाएगी और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद उन्हें शपथ दिलाई जाएगी।