

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Baba Balaknath out of CM race, said this on social media post
जयपुर। राजस्थान में चुनाव जीतने के बाद बीजेपी का सीएम फेस कौन होगा, इसके लिए मंथन जारी है। शीर्ष नेतृत्व ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी कर दी है। ये पर्यवेक्षक बीजेपी विधायको से चर्चा के बाद अपनी रिपोर्ट हाईकमान को देंगे। सीएम की रेस में सबसे ज्यादा चर्चा में बाबा बालकनाथ का नाम रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री की जारी दौड़ के बीच तिजारा विधानसभा से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक बाबा बालकनाथ ने एक बयान जारी कर खुद को इस रेस से बाहर कर लिया है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक के जरिए खुद को अलग करने की बात कही है। उन्होंने लिखा है कि, 'पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बनाकर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया है। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजर अंदाज करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।'