

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Bangladesh mob violence: Another Hindu youth killed, seventh case in 19 days
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा घटना नौगांव जिले से सामने आई है, जहां उपद्रवी भीड़ से बचने के प्रयास में एक हिंदू युवक की जान चली गई। 25 वर्षीय मिथुन सरकार की मौत के साथ ही यह पिछले 19 दिनों में हिंदुओं पर हमले की सातवीं और इस सप्ताह की तीसरी घटना बन गई है।
चोरी के आरोप में भीड़ ने किया पीछा
नौगांव के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद तारिकुल इस्लाम के अनुसार, यह घटना महादेवपुर उपजिले की है। मंगलवार दोपहर मिथुन सरकार पर कथित रूप से चोरी का आरोप लगाकर एक भीड़ ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए मिथुन पास की एक गहरी नहर में कूद गया, लेकिन तैरना न आने के कारण वह डूब गया।
बचाव अभियान चला, लेकिन नहीं बच सकी जान
घटना की सूचना मिलते ही महादेवपुर पुलिस स्टेशन, फायर सर्विस और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। फायर सर्विस के गोताखोरों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद मिथुन को नहर से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव से पहले बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा
विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे बांग्लादेश में 13वें राष्ट्रीय संसदीय चुनाव नजदीक आ रहे हैं, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले खतरनाक रूप ले रहे हैं। अकेले दिसंबर महीने में सांप्रदायिक हिंसा की कम से कम 51 घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जो अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
बढ़ती घटनाएं बन रहीं चिंता का विषय
लगातार हो रही ऐसी घटनाएं यह संकेत देती हैं कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय बढ़ते खतरे का सामना कर रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले न केवल कानून-व्यवस्था, बल्कि मानवाधिकारों के लिए भी बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं।