ताजा खबर

बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंसी पटेल ने दिया इस्तीफा, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

By: DM
Raipur
1/31/2025, 8:31:06 AM
image

Bemetara District Congress President Bansi Patel resigns

बेमेतरा। बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी पटेल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, खासकर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा और पीसीसी के महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू पर अपमानित करने और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का गंभीर आरोप लगाया है। यह इस्तीफा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह इरादतन वायरल किया गया है या यह गलती से मीडिया तक पहुंचा।

इस्तीफा पत्र में बंसी पटेल ने आरोप लगाया कि नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से एकतरफा तरीके से हुआ। उन्होंने कहा कि, “मैंने उम्मीदवारों की सूची जांगिड़ जी को सौंप दी थी, लेकिन सह प्रभारी ने मुझे बताया कि उम्मीदवारों का चयन आशीष छाबड़ा से पूछकर ही किया जाएगा। जब संगठन की कोई भूमिका नहीं रही तो मुझे वहां रहना उचित नहीं लगा और मैंने वापस आकर इस्तीफा देने का निर्णय लिया।”

पत्र में बेमेतरा नगर पालिका और कुसमी नगर पालिका में पार्टी प्रत्याशियों के चयन पर भी सवाल उठाए गए हैं। बंसी पटेल ने कहा, "बेमेतरा में ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए नामित किया गया है, जो अभी हाल ही में कांग्रेस से निष्कासित हुआ था और जिसने ब्लॉक कांग्रेस भवन के किराए में हेराफेरी की। वहीं, कुसमी में वह व्यक्ति प्रत्याशी बना है, जो कुछ दिन पहले तक बीजेपी से टिकट के लिए दावेदारी कर रहा था।"

 

इस्तीफा पत्र के अंत में बंसी पटेल ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कांग्रेस पार्टी में ऐसे अपमानजनक दिन देखने पड़ेंगे। अतः अत्यंत भारी मन से, अपनी मातृ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूँ।"


 

image

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media