

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Berkshire Hathaway's first quarter report released: Profit fell, massive share sales, record level of cash
न्यूयोर्क। दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने CEO पद से उनके हटने की घोषणा के बाद अपनी पहली तिमाही वित्तीय रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कंपनी के मुनाफे में गिरावट, शेयरों की बिक्री और नकदी भंडार में रिकॉर्ड बढ़ोतरी जैसी कई अहम बातें सामने आई हैं।
4% गिरा ऑपरेटिंग मुनाफा
जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा 4% गिरकर 11.2 अरब डॉलर (करीब ₹97,642 करोड़) रह गया। यह गिरावट मुख्यतः बीमा कारोबार में कमजोर प्रदर्शन और विदेशी मुद्रा विनिमय में ₹7,646 करोड़ के नुकसान के कारण दर्ज की गई।
लगातार 11वीं तिमाही में शेयरों की बिक्री
बर्कशायर हैथवे ने इस तिमाही में 6.9 अरब डॉलर के शेयर बेचे और 3.9 अरब डॉलर के शेयर खरीदे। यानी नेट रूप से कंपनी ने करीब 3 अरब डॉलर (₹26,154 करोड़) के शेयर बाजार से निकाले। यह लगातार 11वीं तिमाही है जब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो से शेयरों को घटाया है।
एपल और बैंक ऑफ अमेरिका में हिस्सेदारी घटाई
बीते वर्ष के दौरान कंपनी ने एपल और बैंक ऑफ अमेरिका जैसे बड़े शेयरों में भी अपनी हिस्सेदारी में कटौती की थी। माना जा रहा है कि बफे की टीम वर्तमान बाजार मूल्यांकन को बहुत अधिक मानते हुए सतर्क रुख अपना रही है।
नकदी का नया रिकॉर्ड: 344 अरब डॉलर
बर्कशायर के पास अब 344 अरब डॉलर (30 लाख करोड़ रुपये) की नकदी है, जो कोका-कोला और बैंक ऑफ अमेरिका जैसी कंपनियों के संयुक्त बाजार मूल्य से भी अधिक है। यह कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ी नकदी पोजिशन है।
निवेश के अवसरों की तलाश में बफे की टीम
रिपोर्ट के मुताबिक, वॉरेन बफे और उनकी निवेश टीम को बीते कुछ वर्षों में ऐसे निवेश अवसर नहीं मिल पाए हैं, जो उनकी वैल्यू इन्वेस्टिंग फिलॉसफी पर खरे उतरते हों। शेयरों, प्राइवेट इक्विटी और यहां तक कि खुद बर्कशायर के स्टॉक्स की वैल्यूएशन बेहद ऊंची होने के कारण कंपनी सतर्क निवेश नीति अपना रही है।