

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Bhavna Bohra asked questions on NPS and OPS in the Assembly
रायपुर। भाजपा विधायक भावना बोहरा ने सोमवार को विधानसभा में कर्मचारियों के पेंशन से जुड़े मुद्दे पर सवाल किया। उन्होंने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से पूछा कि एनपीएस और ओपीएस में बेहतर कौन हैं? इस पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि जो भारत की विकास यात्रा में विश्वास करते है, जिन लोगों को भारत की ग्रोथ स्टोरी पर बिलीव है, उसके हिसाब से एनपीएस ज्यादा उचित है। वहीं जो लोग सेफ रिटर्न चाहते हैं, वो ओपीएस में ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं।
विधायक भावना बोहरा ने पूछा कि ओपीएस की सहमति देने वाले कर्मचारी और अधिकारियों के एनपीएस खाते में नियमित राशि प्रतिमाह जमा नहीं होने पर उनके खातों को नियमित/जीवित रखने के लिए एनपीएस में क्या प्रावधान है? वर्तमान में की जा रही राशि की कटौती और पूर्व में एनपीएस योजना के तहत काटी गई राशि समायोजन के लिए क्या प्रयास करेंगे? एनपीएस की राशि कब तक कर्मचारियों के खाते में जमा कराई जाएगी? क्या इसकी स्थापना हो चुकी है या भविष्य में होना है?
इस पर मंत्री चौधरी ने बताया कि अभी तक स्थापना नहीं हुई है और इसके संबंध में कार्यवाही शीघ्र ही की जाएगी। इसके बाद भावना बोहरा ने पूछा कि पुरानी पेंशन योजना के तहत अब तक किसी भी कर्मचारी को पेंशन क्यों नहीं दी गई?
इसके जवाब में मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि तत्कालीन सरकार ने नियम बनाया था कि एनपीएस की राशि जमा करने के बाद ही पेंशन दी जाएगी। लेकिन अब तक पैसा जमा नहीं किए है। इस कारण से कर्मचारियों को अब तक पैसा नहीं दिया गया है।