Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Bhole Baba appeared on the 6th day of Hathras incident said I am very sad about the incident will help the victims
लखनऊ। यूपी के हाथरस में हादसे के 6 दिन बाद आज यानी शनिवार को भोले बाबा ने पहली बार कैमरे के सामने अपना बयान दिया है। अपने वकील से अच्छी तरह से क्लास लेने के बाद आखिरकार बाबा ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि 2 जुलाई की घटना के बाद से मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं। सभी लोग शासन और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें। हमें पूरा विश्वास है कि इसके पीछे जो भी उपद्रवी हैं, वो बिल्कुल बख्शे नहीं जाएगें। हमारी कमेटी मृतकों के परिजन और घायलों की मदद करेगी।
भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने गुरुवार को अलीगढ़ पहुंचकर हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भोले बाबा के पास कोई आश्रम नहीं है। बाबा सिर्फ पेंशन से अपना गुजारा करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी जांच टीम बाबा को बुलाएगी, वो जरूर आएंगे।
भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने आगे कहा कि साकार हरि उर्फ भोले बाबा किडनी के मरीज हैं। उनकी एक किडनी भी निकल चुकी है। इसके साथ ही भोले बाबा को कई और बीमारियां हैं। बता दें कि एपी सिंह ने ही बुधवार को भोले बाबा का बयान जारी किया था। उन्होंने लिखित बयान में कहा था कि मेरे समागम से निकलने के बाद यह हादसा हुआ। वहां मौजूद असामाजिक तत्वों ने यह भगदड़ मचाई. मैं आरोपियों के खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा।