

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Bhubaneswar-Hubli flight cancellations turn newlyweds' reception into a Zoom meeting; IndiGo delays and flight cancellations spoil the bride and groom's special day.
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर से हुबली जा रहे नवविवाहित मेधा क्षीरसागर और संगम्मा दास ने कभी नहीं सोचा था कि उनका रिसेप्शन किसी फिल्मी ड्रामा की जगह, एयरलाइन की लापरवाही से एक ‘ज़ूम मीटिंग’ में बदल जाएगा। दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं 23 नवंबर को भुवनेश्वर में शादी हुई और 3 दिसंबर को हुबली के गुजरात भवन में धूमधाम से रिसेप्शन रखा गया था। सारी तैयारी पूरी थी, बस एक गलती ने सब मना कर दिया इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन।
बार-बार देरी, फिर फ्लाइट रद्द- इंडिगो ने फिर निराश किया
2 दिसंबर की भुवनेश्वर–बेंगलुरु–हुबली फ्लाइट पहले लेट हुई, फिर और लेट होती गई। अंततः 3 दिसंबर की सुबह उड़ान रद्द कर दी गई। वजह नए FDTL नियम, पायलटों की कमी और एयरलाइन की तैयारियों की कमी। इसी फ्लाइट से आने वाले कई रिश्तेदार भी फँस गए। टिकटें हाथों में थीं, लेकिन उड़ानें हवा में ही गायब हो गईं।
हॉल में मेहमान, स्टेज चमकदार पर दूल्हा-दुल्हन स्क्रीन पर
हुबली में रिसेप्शन हॉल दुल्हन की तरह सजा था। मेहमान आ चुके थे। दूल्हन के माता-पिता स्टेज पर बैठे मेहमानों का स्वागत कर रहे थे, पर दूल्हा-दुल्हन नहीं थे। मेधा और संगम्मा ने मजबूरी में भुवनेश्वर से तैयार होकर कैमरा ऑन किया और रिसेप्शन की एंट्री “कनेक्शन स्टेबल है क्या?” पूछते हुए ऑनलाइन लेनी पड़ी। दूल्हन की मां ने कहा, “बहुत दुख हुआ, लेकिन इतने मेहमान आ चुके थे कि कार्यक्रम रोकना मुमकिन नहीं था। शादी नहीं रुकी, शो तो चलना ही था, चाहे Wi-Fi पर ही सही।”