Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े के ऊपर पैसे बांटने के आरोपों को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा है कि "महाराष्ट्र के वसई के एक होटल में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पैसे बांटते पाए गए हैं। विनोद तावड़े अपने 'मनपसंद' बैग में पैसा भरकर लाए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे। वो भी पुलिस सुरक्षा में। महाराष्ट्र में मतदान से एक दिन पहले पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। क्या आपको लगता है कि चुनाव आयोग और ED इसका संज्ञान लेंगे? मुझे तो नहीं लगता। क्योंकि भाजपा का भ्रष्ट आचरण मोदी काल में 'पुण्य कर्म' कहलाता है।
से भूपेश बघेल के किस ट्वीट के बाद राधिका खेड़ा ने पूर्व सीएम बघेल पर पलटवार किया है उन्होंने अपनी एक एक्स पोस्ट के जरिए लिखा है कि, “अरे रे रे विनोद तावड़े जी और विष्णु देव साय जी पर झूठे आरोप गढ़ने के लिए बिजली से भी तेज़ कूद पड़े। बिना सबूत टर्र-टर्र करना आपकी पुरानी आदत है। हिम्मत है तो अपने व ‘गौरव मेहता’ के काले रिश्तों पर भी ट्वीट कर दो, पर आप तो सिर्फ़ मियां मिट्ठू बन गाल बजाने में ही माहिर है, सही कहा ना?”
बता दे की महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मतदान के 1 दिन पूर्व एक होटल में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे पर पैसे बांटने का आरोप लगा था। विपक्ष ने उन पर आरोप लगाया था कि वह करीब 5 करोड रुपए बांटने के लिए लेकर आए थे। इस पूरे मामले पर इलेक्शन कमीशन ने संज्ञान लेते हुए कर फिर भी दर्ज की है।
अरे रे रे @TawdeVinod जी @vishnudsai जी पर झूठे आरोप गढ़ने के लिए बिजली से भी तेज़ कूद पड़े बिना सबूत टर्र-टर्र करना आपकी पुरानी आदत है हिम्मत है तो अपने व ‘गौरव मेहता’ के काले रिश्तों पर भी ट्वीट कर दो पर आप तो सिर्फ़ मियां मिट्ठू बन गाल बजाने में ही माहिर है, सही कहा ना?🙃
बड़ी खबर महाराष्ट्र के वसई के एक होटल में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पैसे बांटते पाए गए हैं. विनोद तावड़े अपने 'मनपसंद' बैग में पैसा भरकर लाए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे. वो भी पुलिस सुरक्षा में। महाराष्ट्र में मतदान से एक दिन पहले पैसों…