

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Big blow to Maoism, 41 Maoist leaders with a reward of Rs 1 crore 46 lakh surrendered along with their weapons.
बीजापुर। सीमावर्ती राज्य तेलंगाना में 41 प्रतिबंधित माओवादी ने हिंसा को त्यागते हुए मुख्य धारा में शामिल होने का फैसला किया है। ये सभी माओवादी 24 आधुनिक हथियारों के साथ तेलंगाना पुलिस महानिदेशक के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके हैं। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी पर कुल 1 करोड़ 46 लाख 30 हजार रुपए का ईनाम था।
इन 41 माओवादी में कंपनी प्लाटून समिति के छह वरिष्ठ पदाधिकारी और मंडल समिति सदस्य (CYPCM / DVCM) शामिल हैं। आत्मसमर्पण के दौरान बरामद हथियारों में शामिल हैं:
1 इंसास एलएमजी
3 एके-47 राइफल्स
5 एसएलआर राइफल्स
7 इंसास राइफल्स
1 BGL गन
4 .303 राइफलें
1 सिंगल शॉट राइफल
2 एयरगन
पुलिस महानिदेशक तेलंगाना की उपस्थिति में 19 दिसंबर को इन माओवादी नेताओं ने औपचारिक रूप से हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में वापसी की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह आत्मसमर्पण सीपीआई (माओवादी) संगठन की ताकत और मनोबल पर बड़ा झटका है। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न कैडरों से जुड़े थे।
विशेषज्ञों के अनुसार, इतनी बड़ी संख्या में माओवादी का मुख्यधारा में शामिल होना संगठन की संगठनात्मक संरचना और नेतृत्व की विश्वसनीयता पर गंभीर असर डालेगा।