

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Chaos at Delhi airport; Air India Express removes pilot from duty after he allegedly assaults passenger
BREAKING NEWS: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर उस समय हंगामा हो गया, जब एक यात्री ने एअर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पीड़ित यात्री का दावा है कि घटना के वक्त वह अपने परिवार और अपनी 7 साल की बेटी के साथ मौजूद था और कथित तौर पर उसकी बेटी के सामने ही उसके साथ मारपीट की गई, जिससे पूरा परिवार सदमे में है।
यात्री के अनुसार
यात्री के अनुसार, किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद पायलट ने उसके साथ हाथापाई की। घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य यात्रियों और सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद पीड़ित ने एयरलाइन प्रबंधन से शिकायत दर्ज कराई।
मामला सामने आने के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बयान जारी करते हुए कहा कि आरोपों को गंभीरता से लिया गया है और संबंधित पायलट को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया है। एयरलाइन ने यह भी कहा कि घटना की आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, पीड़ित परिवार ने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि एयरपोर्ट जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर इस तरह की घटना बेहद परेशान करने वाली है, खासकर तब जब बच्चे मौजूद हों।
फिलहाल, मामले की जांच जारी है और सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि विवाद की असल वजह क्या थी और जिम्मेदारी किसकी बनती है।