

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Big news: 50 new town planner posts approved in Chhattisgarh, urban development will get a boost
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब शहरों को और बेहतर तरीके से प्लान किया जाएगा। केंद्र सरकार के शहरी विकास सुधारों के तहत, प्रदेश में 50 नए टाउन प्लानर (शहरों की योजना बनाने वाले) के पद बनाए गए हैं। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि भारत में तेज़ी से बढ़ रहे शहरों का विकास सही तरीके से हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहरों को सुंदर बनाने का सपना पूरा हो सके।
इन नए 50 पदों में 10 उप संचालक योजना, 17 सहायक संचालक योजना और 23 वरिष्ठ योजना सहायक के पद शामिल हैं। यह कदम नीति आयोग की रिपोर्ट और शहरी नियोजन में सुधारों के तहत शहरी प्लानिंग की क्षमता को बढ़ाने के लिए उठाया गया है। इससे केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी, अमृत मिशन और प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना जैसी कई योजनाएं छत्तीसगढ़ में तेज़ी से आगे बढ़ेंगी। साथ ही, राज्य सरकार का अपने राज्य की राजधानी क्षेत्र (स्टेट कैपिटल रीजन) बनाने का लक्ष्य भी पूरा हो सकेगा।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन पदों को मंजूरी दिलाने में वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी की खास भूमिका रही है। उन्होंने खुद रुचि लेकर प्रधानमंत्री के उस सपने को आगे बढ़ाया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के शहरों को दुनिया भर में पहचान मिलेगी। अगले चरण में इन पदों पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के ज़रिए भर्ती होगी और कुछ कर्मचारियों को तरक्की दी जाएगी, जिससे राज्य में टाउन प्लानर्स की कमी दूर हो जाएगी।
इस खबर से एनआईटी रायपुर, सीएसवीटीयू भिलाई जैसे छत्तीसगढ़ के बड़े कॉलेजों में अर्बन प्लानिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र बहुत खुश हैं। उन्हें जल्द ही इन पदों पर नौकरी मिलने और नए रोज़गार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। इन नए पदों से छत्तीसगढ़ के शहरों का विकास सही योजना के साथ हो पाएगा।