Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Earthquake shocks in UP and Bihar also
पटना। दिल्ली और हरियाणा के बाद अब बिहार के सीवान जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इसके आलावा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, अलवर, मथुरा और आगरा सहित हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार और कैथल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण लोग दहशत में आ गए। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि, रिक्टर स्केल पर बिहार में भूकंप की तीव्रता 4.0 थी, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में था।
बता दें कि, दिल्ली NCR में आज सुबह 5:36 बजे भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया, जिसने लोगों में हड़कंप मचा दिया। अधिकांश लोग सो रहे थे, और जैसे ही बिल्डिंगें हिली, लोग घबराकर बाहर की ओर दौड़े। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है, जिससे दरवाजे, खिड़कियां और बेड तक हिलने लगे। भूकंप का केंद्र दिल्ली के आसपास था, और इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी, जिससे यह झटका अधिक तीव्र महसूस हुआ।
दिल्ली में भूकंप आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मेरी सबसे विनती है कि सभी लोग शांत रहें और सुरक्षा सावधानियों का पालन करें। पीएम मोदी ने लोगों से संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया और कहा कि अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
इसे पढ़ें:- दिल्ली में भूकंप के झटकों को लेकर PM मोदी की अपील; बोले- शांत रहें, सतर्क रहें..
वहीं इधर, नई दिल्ली में आए भूकंप के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए कहा, “यह भूकंप काफी डरावना था। महादेव सबको सुरक्षित रखें।”
बता दें कि, इससे पहले 7 जनवरी को भी बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिनसे पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, गोपालगंज, मधुबनी, जहानाबाद, मोतिहारी, किशनगंज और सीतामढ़ी जैसे क्षेत्रों में घबराहट फैली थी। हालांकि, उस भूकंप में भी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था।
जानकारी के अनुसार, भूकंप धरती की टेक्टोनिक प्लेट्स के आपस में टकराने या उनके कोनों के मुड़ने से होता है। जब इन प्लेट्स पर अत्यधिक दबाव पड़ता है, तो वे टूटने लगती हैं और इस दौरान जो ऊर्जा निकलती है, वह भूकंप के रूप में महसूस होती है।
इसे भी पढ़ें:- दिल्ली-एनसीआर में 4.0 तीव्रता का भूकंप, तेज झटके से दहशत में लोग, PM मोदी ने की अपील