

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

MP News: Two bikes collided on Sagar-Kanpur Road, tragically killing four youths; one seriously injured.
सागर। सागर जिले में देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने चार परिवारों को शोक में डुबो दिया। सागर–कानपुर रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल तथा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक युवकों का संबंध बंडा और शाहगढ़ क्षेत्र से बताया जा रहा है।
यह दुर्घटना छानबीला थाना क्षेत्र के ग्राम रुरावन के पास हुई। जानकारी के मुताबिक एक बाइक बंडा से शाहगढ़ जा रही थी, जबकि दूसरी शाहगढ़ से बंडा की ओर आ रही थी। इसी दौरान दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई,गौरव पिता रामस्वरूप (22 वर्ष), निवासी रुरावन, आनंद पिता रतिराम अहिरवार (23 वर्ष), निवासी खटोरा, गोलू बंसल (17 वर्ष), निवासी खटोरा म एक अन्य मृतक और घायल की पहचान जुटाई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।