

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Tragic accident in Kalaburagi: IAS officer Mahantesh Bilgi and three others killed while on their way to attend a wedding
कलबुर्गी। कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में बीते मंगलवार एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें IAS अधिकारी और बेसकॉम के मैनेजिंग डायरेक्टर महंतेश बिलगी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा जवर्गी तालुक के गौनहल्लि गांव के पास तब हुआ, जब उनकी इनोवा कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
शादी में शामिल होने जा रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रास्ते में अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क के किनारे पलट गई। वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और मौके पर ही महंतेश बिलगी, शंकर बिलगी सहित तीन लोगों का निधन हो गया।
स्थानीय लोगों ने शुरू किया बचाव
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे तथा घायल और मृत व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हादसा संभवतः वाहन के अनियंत्रित होने से हुआ। वाहन की तकनीकी जांच कराई जा रही है, साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ जारी है। पुलिस ने हादसे को ‘‘स्वयं-हादसा’’ बताते हुए प्रारंभिक रिपोर्ट दर्ज की है।