

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Uttar Pradesh: Horrifying road accident in Balrampur; bus and truck collide, 4 people burnt to death, 24 injured
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में देर रात एक भयानक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। यात्रियों से भरी बस को तेज रफ्तार ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई। हादसे में 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 24 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इनमें से 6 की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
टक्कर के बाद बस में लगी आग, यात्री शीशा तोड़कर कूदे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद बस करीब 100 मीटर घिसटते हुए सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर के खंभे से जा टकराई। बिजली के तार टूटकर बस पर आ गिरते ही उसमें करंट फैल गया और आग भड़क उठी। हमले के शिकार हुए यात्री किसी तरह कांच तोड़कर बाहर निकलने लगे, लेकिन कई लोग अंदर ही फंसे रह गए।
वहीं दूसरी ओर ट्रक भी बस को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें भी आग लग गई। बताया गया कि ट्रक में गर्म कपड़े लदे थे, जिससे आग तेजी से फैल गई।
दमकल की कई गाड़ियाँ पहुंचीं, घंटों बाद काबू पाया गया आग पर
जैसे-तैसे बाहर निकले यात्रियों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर काफी प्रयासों के बाद आग पर नियंत्रण पाया। हादसे में गंभीर रूप से जले यात्रियों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि गंभीर घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
बस और ट्रक से मिली झुलसी लाशें
आग बुझने के बाद राहतकर्मियों ने बस से 3 शव बरामद किए हैं, जिनमें दो पूरी तरह जलकर पहचान से बाहर हो चुके हैं। ट्रक को सीधा किए जाने पर उसके नीचे से भी एक झुलसा शव मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शव ट्रक में सवार किसी व्यक्ति का हो सकता है। पुलिस द्वारा मृतकों के शिनाख्त प्रयास जारी हैं।
अपराध दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस भीषण सड़क दुर्घटना पर अपराध दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। गति सीमा का उल्लंघन, ओवरलोडिंग, चालक की लापरवाही और विद्युत तारों के संपर्क के संभावित कारणों की जांच के बिंदु शामिल किए गए हैं।