

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Big news PM Modi reached Varanasi reprimanded DM and Police Commissioner in this matter
वाराणसी। पीएम मोदी काशी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित समय से 24 मिनट पहले 10.06 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वह 10 :30 बजे काशी पहुंचने वाले थे। मोदी जनसभा स्थल पहुंच गए हैं। मोदी अपने 50वें दौरे पर 3884 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का गिफ्ट दिया। विशेषकर रिंग रोड और सारनाथ के बीच एक सड़क पुल, भिखारीपुर और मंडुवाडीह क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर और बाबतपुर में एनएच -31 पर राजमार्ग अंडरपास सड़क सुरंग की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पहली बार आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी बांटा। पीएम जनसभा को भी संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही अगवानी के लिए हवाई पट्टी पर मौजूद वाराणसी के पुलिस कमिश्नर, मंडल आयुक्त और कलेक्टर से वाराणसी गैंगरेप केस की पूरी जानकारी ली। हवाई अड्डा पर पीएम मोदी तीनों अफसरों से अलग में इस केस को लेकर बात करते दिखे। वाराणसी में 19 साल की एक लड़की के साथ 23 लड़कों ने 6 दिनों तक बारी-बारी से अलग-अलग जगहों पर रेप किया है। 29 मार्च को लड़की को उसका एक दोस्त ले गया था, जिसने सबसे पहले उसका दुष्कर्म किया। उसके बाद लड़के और जगह बदलते रहे और अगले 6 दिनों तक 23 लड़कों ने शरीर नोंचा। पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
प्रधानमंत्री ने सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश अफसरों को दिया है। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न होने की हिदायत दी है और पदाधिकारियों को इस दिशा में व्यापक व्यवस्था सुनिश्चिति करने का आदेश भी दिया है। पीड़ित लड़की पांडेयपुर इलाके की रहने वाली है और स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिले की तैयारी कर रही थी।
पीड़िता की मां ने कहा कि, उनकी डरी-सहमी बेटी एक हैवान से छूटकर घर पहुंचाने की आस में दूसरे हैवान के हाथ लगती रही। 29 मार्च को सहेली के घर से लौटते समय लड़को को राज विश्वकर्मा नाम का दोस्त मिला। राज उसे लंका के एक कैफे में ले गया और रेप किया। 30 मार्च को समीर, 31 मार्च को आयुष, सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद, जाहिद, 1 अप्रैल को साजिद के साथ चार दोस्त, 2 अप्रैल को राज खान (मना करने पर रेप नहीं किया), 3 अप्रैल को दानिश, शोएब और अन्य ने उसका बलात्कार किया। इस दौरान लड़की दो बार एक सहेली के घर पर भी रुकी लेकिन घर आने के रास्ते में किसी और लड़के ने उठा लिया।