Big news: Shocking revelation in Saurabh murder case, Muskaan who cut her husband into pieces turned out to be pregnant
मेरठ। मेरठ मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है जहां अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में मेरठ जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने पुष्टि की है कि मुस्कान वास्तव में गर्भवती है। जेल प्रशासन द्वारा गर्भावस्था की जांच के लिए सीएमओ से अनुरोध किए जाने के बाद जिला अस्पताल की एक टीम ने जेल का दौरा किया।
बता दें कि, इस मामले को लेकर मेरठ जेल प्रशासन ने मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को पत्र भेजा था। पत्र में मुस्कान और एक अन्य महिला की जांच के लिए गाइनेकोलॉजिस्ट को जेल भेजने की मांग की गई थी। ताकि मुस्कान और एक और अन्य महिला की जांच कराई जा सके। इसी के तहत आज सोमवार को जिला अस्पताल से एक महिला डॉक्टर मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल पहुंची थी।
जेल प्रशासन ने कहा है कि, मुस्कान की तबीयत फिलहाल स्थिर है और उसे कोई गंभीर समस्या नहीं है। हाल ही में मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया था कि जेल में रहने के दौरान मुस्कान की तबीयत खराब हुई है, हालांकि वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने इन बातों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि, मुस्कान न केवल स्वस्थ है बल्कि वह नशे के किसी भी लक्षण से पूरी तरह से उबर चुकी है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अनुसार,जब किसी महिला को जेल में रखा जाता है, तो उसके स्वास्थ्य का नियमित रूप से परीक्षण किया जाता है। विशेष रूप से अगर कोई महिला पहले से गर्भवती हो या ऐसी कोई संभावना हो, तो जेल प्रशासन उसकी समय-समय पर निगरानी करता है। यह एक नियमित प्रक्रिया है। वहीं हाल ही में खबर आई थी कि जेल में रहने के दौरान मुस्कान को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई थी। तब से ही संभावित गर्भावस्था के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। मुस्कान की पिछले रिश्ते से एक बेटी है, जो फिलहाल अपने नाना-नानी के साथ रह रही है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media