A chaadar was offered at the dargah in support of the law against which Bengal is burning Waqf Board Chairman said Good days are coming for poor Muslims
एक तरफ पश्चिम बंगाल में इस्लामी भीड़ वक्फ कानून का विरोध करते हुए हिंसा, आगजनी पर उतारू है। दूसरी तरफ इस कानून के समर्थन में हरिद्वार स्थित पिरान कलियर शरीफ दरगाह में चादर चढ़ाई गई है।
चादर चढ़ाने के बाद उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने इस कानून को मुस्लिमों के हक में बताया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने अपना वादा पूरा किया और वक्फ संशोधन विधेयक अब एक अधिनियम है। अब गरीब मुसलमानों के अच्छे दिन आने वाले हैं। हमने इसके लिए दरगाह में आभार व्यक्त किया और उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की।”
कहा, “कुछ राजनीतिक मुसलमान विरोध कर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। ये उनको जवाब है कि जहाँ-जहाँ उन्होंने हमारा पुतला दहन किया, मोदी सरकार का पुतला दहन किया, वहाँ-वहाँ लोगों ने शुक्रिया अदा किया। सरकार सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है। आने वाला वक्त मुसलमानों के लिए बहुत बेहतर होने वाला है।”
शादाब शम्स ने वक्फ कानून के फायदे गिनाते हुए कहा, “75 सालों में जो नहीं हुआ वो अब होगा। वक्फ की जमीनों पर बेहतर यूनिवर्सिटी, अस्पताल और स्कूल-कॉलेज होंगे। बेघर मुसलमानों को वक्फ की जमीनों पर घर दिए जाएँगे।”
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media