

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Property dispute between Waqf Board vs traders heated up in Raipur, notice to 78 shops
रायपुर। शहर के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्रों में से एक मालवीय रोड सहित कई प्रमुख इलाकों में स्थित संपत्तियों को लेकर वक्फ बोर्ड और व्यापारियों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। वक्फ बोर्ड ने रायपुर शहर की 78 दुकानों समेत प्रदेशभर में कुल 400 संपत्तियों पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किए हैं।
वक्फ बोर्ड का दावा है कि ये संपत्तियाँ वक्फ की हैं और इन पर वर्षों से अवैध रूप से कब्जा कर व्यवसाय किया जा रहा है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीमराज ने जानकारी दी कि केवल रायपुर की संपत्तियों की अनुमानित कीमत 500 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि प्रदेशभर में यह आंकड़ा 5000 करोड़ से ज्यादा का है।
मालवीय रोड की 40 से अधिक दुकानें निशाने पर
विवादित संपत्तियों में मालवीय रोड स्थित लक्ष्मी इलेक्ट्रीकल्स, एवन बेकरी, सुप्रीम फुट वेयर, सिटी शूज, हलवाई लाइन के पगारिया ज्वेलर्स, आयुर्वेदिक दुकान और गोलबाजार की युसूफ ट्रंक फैक्ट्री समेत कुल 78 दुकानों को नोटिस भेजा गया है। इनमें से 42 दुकानदारों ने वक्फ बोर्ड को जवाब देते हुए संपत्तियों को अपनी पुश्तैनी और वैध करार दिया है।
व्यापारियों बोले वैध दस्तावेज हमारे पास
व्यापारियों ने वक्फ बोर्ड के दावे को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि वे वर्षों से इन दुकानों में व्यवसाय कर रहे हैं और उनके पास सभी वैध दस्तावेज मौजूद हैं। कई व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें कोई नोटिस ही प्राप्त नहीं हुआ है। व्यापारियों का कहना है कि वे कानूनी लड़ाई के लिए तैयार हैं और कोर्ट में दस्तावेजों के साथ अपना पक्ष रखेंगे।
वक्फ बोर्ड अब इस मामले को लेकर कोर्ट का रुख करने जा रहा है। डॉ. सलीमराज ने कहा कि जिन-जिन संपत्तियों पर अवैध कब्जा है, उनके खिलाफ शीघ्र ही न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी।