ताजा खबर

बिलासपुर : रेप पीड़िता पर दोबारा मिलने का बना रहे थे दबाव, नाबालिग ने खाया जहर, मामा-भांजा गिरफ्तार

By: शुभम शेखर CHECKED BY LATA
Bilaspur
4/13/2025, 4:32:27 PM
image

Bilaspur After rape they were pressuring her to meet again minor consumed poison uncle and nephew arrested

बिलासपुर। दुष्कर्म के बाद फिर से मिलने के लिए परेशान करने पर युवती ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। उसके बाद भी परेशान करने पर पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी मामा-भांजा को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।

क्या है पूरा मामला ?

अमेरी निवासी सोनराज बंजारे उर्फ सोनू की बिलासपुर की रहने वाली एक युवती की से पहचान हुई, दोनों आपस में मोबाइल में बातचीत करने लगे, फिर मुलाकाते भी हुईं। इसी दौरान सोनराज को उससे प्रेम हो गया। हालांकि, युवती ने इनकार कर उससे बातचीत करना बंद कर दिया था। मार्च 2024 को सोनराज बंजारे अपने भांजा चचेड़ी निवासी राजेश्वर बघेल के साथ युवती को बहला फुसलाकर बाइक से घुमाने के लिए रतनपुर लेकर गए, और खंडोबा मंदिर के आसपास सुनसान जगह में बलपूर्वक सोनराज बंजारे ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया और लौट गए।

न मिलने पर आत्महत्या की धमकी

अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी युवती ने किसी को नहीं दी। उसके बाद सोनराज बंजारे युवती को फोन कर फिर से मिलने के लिए बुलाने लगा। युवती के मना करने पर युवक ने युवती के मोबाइल में वीडियो काल किया और नहीं मिलने पर हंसिया से गला काटकर आत्महत्या कर लेने की धमकी दी। जिससे युवती डर गई, और उसने जहर खा लिया, परिजनो ने उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। ठीक होने पर युवती ने घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी। जिसके बाद 25 मार्च 2025 को पीड़िता ने रतनपुर थाने रिपोर्ट लिखाई। जुर्म दर्ज होने के बाद आरोपी फरार था, 4 अप्रैल को पुलिस ने फरार आरोपी सोनराज बंजारे व सहयोगी भांजा राजेश्वर बघेल को गिरफ्तार कर लिया है।

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media