

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG Breaking: Two Naxalites surrender in Kawardha, husband and wife leave the path of violence, return to the mainstream
कवर्धा। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की सख्त कार्रवाई और नई और बेहतर पुनर्वास नीति के चलते कई नक्सली आत्मसमर्पण का रास्ता अपना रहे हैं। इसी कड़ी में 5 लाख रुपए के इनामी नक्सली रमेश उर्फ एटम गुड्डू ने अपनी पत्नी सविता उर्फ लच्छी पोयाम के साथ कबीरधाम पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
रमेश जीआरबी डिवीजन कमेटी के एमएमसी जोन में प्लाटून नंबर 01 का सक्रिय सदस्य था, जबकि उसकी पत्नी सविता टांडा एरिया कमेटी में कार्यरत थी। दोनों पिछले आठ सालों से एमएमसी क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में शामिल थे। वहीं वर्ष 2019 में भोरमदेव क्षेत्र के बकोदा जंगल में मुठभेड़ के दौरान रमेश भी घायल हो गया था। संगठन में रहते हुए रमेश के पास 12 बोर की बन्दूक थी, जबकि सविता के पास 8 एमएम की राइफल थी। आत्मसमर्पण के बाद दोनों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सभी लाभ मिलेंगे।