

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

MP News: The job of the doctor-assistant who dragged and beat the elderly in the hospital
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में जिला अस्पताल में एक डॉक्टर द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को घसीटने और मारपीट करने का वीडियो सामने आने के बाद रविवार को बड़ी कार्रवाई की गई। इस घटना में शामिल संविदा डॉक्टर और रेड क्रॉस कर्मचारी को उनके पदों से बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही, दोनों व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाने में बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5) और 35(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नौगाँव निवासी बुजुर्ग उधलाल जोशी अपनी 70 वर्षीय पत्नी लाली जोशी के इलाज के लिए करीब 30 किलोमीटर का सफर तय कर 17 अप्रैल की सुबह जिला अस्पताल पहुंचे। वे टोकन नंबर 178 लेकर ओपीडी रूम नंबर 11 के बाहर लाइन में खड़े थे। जब उन्होंने डॉक्टर के देरी से आने के बारे में पूछा तो उनके सवाल ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित के अनुसार, ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने गुस्से में आकर उनका पर्चा फाड़ दिया और फिर उन्हें थप्पड़ मारने लगे। इसके बाद अस्पताल के कंपाउंडर के साथ उन्हें घसीटते हुए थाने ले जाया गया, जहां उन्हें जमीन पर पटक दिया गया और लात-घूंसों से पीटा गया।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने तत्काल जांच के आदेश दिए और एसडीएम अखिल राठौर और सिविल सर्जन जीएल अहिरवार की टीम अस्पताल पहुंची। जांच में संविदा डॉक्टर राजेश मिश्रा और रेड क्रॉस कर्मचारी राघवेंद्र खरे की सीधी संलिप्तता सामने आई। इन निष्कर्षों के आधार पर दोनों को ड्यूटी से हटाने की संस्तुति की गई।