

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

MP News: Robber groom's exploits: Three women were duped on the pretext of marriage, and a fourth marriage in Gujarat revealed the fraud of lakhs.
भोपाल। मोहन नगर पुलिस ने बीते गुरुवार को शादी के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाले लुटेरा दुल्हा बीरेन्द्र सोलंकी (55) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गायत्री नगर की एक शिक्षिका को इंजीनियर बताकर शादी का झांसा दिया और 44 लाख रुपये, जेवर व मोबाइल लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं, आरोपी शिक्षिका से ठगी करने के बाद गुजरात जाकर चौथी शादी भी कर चुका था।
तीन शादियां पहले ही कर चुका था आरोपी, तीन बच्चे भी हैं
शिकायतकर्ता शिक्षिका ने बताया कि ठग से संपर्क एक मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से हुआ। आरोपी खुद को इंजीनियर बताता था और अखबारों में भी शादी के विज्ञापन देता था। ठगी का पता चलने के बाद शिक्षिका ने उसकी जानकारी जुटाई, तब सामने आया कि वह पहले ही दो महिलाओं जसरतबा और सुधा विष्ट से शादी कर चुका है और उनके तीन बच्चे (उम्र 35, 27 और 25 वर्ष) हैं।
गुजरात भागकर कर ली चौथी शादी
शिक्षिका के घर से पैसे और जेवर लेकर भागने के बाद आरोपी गुजरात पहुंचा और सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर धर्मिष्ठा पटेल से चौथी शादी कर ली। वर्ष 2024 में आरोपी और उसकी डॉक्टर पत्नी को आईवीएफ के जरिए दो जुड़वा बच्चे भी हुए। इसके बाद आरोपी ने शिक्षिका से बातचीत बंद कर दी और फोन पर धमकियां देने लगा।
नकली पहचान, दो नाम और फर्जी प्रोफाइल
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी के दस्तावेजों में दो नाम बीरेन्द्र सोलंकी और दिलीप झाला मौजूद हैं। वह विभिन्न मेट्रिमोनियल साइट्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिलाओं को निशाना बनाता था।
गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया और उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अब आरोपी के संगठित तरीके से की गई ठगी और अन्य संभावित पीड़ित महिलाओं की तलाश कर रही है।