

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Major DRI raid in Wardha: Illegal mephedrone factory busted in Operation “Hinterland Brew”, drugs worth Rs 192 crore seized
वर्धा। महाराष्ट्र के वर्धा जिले में राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक को अंजाम दिया है। “ऑपरेशन हिन्टरलैंड ब्रू” के तहत डीआरआई ने एक अवैध मेफेड्रोन (MD) निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 128 किलोग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 192 करोड़ रुपये है। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री संचालित करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
झाड़ियों के भीतर चल रहा था गुप्त ड्रग फैक्ट्री
सूत्रों के अनुसार डीआरआई को गुप्त जानकारी मिली थी कि वर्धा के करंजा गाडगे क्षेत्र के गोकुल सिटी परिसर में अवैध MD ड्रग्स तैयार करने की फैक्ट्री चल रही है। जानकारी पुख्ता होने पर डीआरआई की टीम ने रविवार और सोमवार को अभियान चलाया।
छापेमारी में खुलासा हुआ कि झाड़ियों के बीच अस्थायी ढांचा बनाकर मेफेड्रोन का उत्पादन किया जा रहा था। फैक्ट्री में तैयार उत्पाद के साथ-साथ मेकशिफ्ट रिएक्टर, प्रोसेसिंग वेसल, अन्य केमिकल इक्विपमेंट, प्रीकर्सर केमिकल भी बरामद किए गए, जिनका उपयोग मेफेड्रोन निर्माण में किया जाता है।
128 किलो MD ड्रग्स बरामद
छापे में मिले 128 किलो एमडी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 192 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह नेटवर्क बड़े पैमाने पर राज्यों में सप्लाई कर रहा था।
तीन गिरफ्तार, एक मास्टरमाइंड
डीआरआई ने जिस तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक मास्टर माइंड, जो फाइनेंसर और केमिस्ट दोनों का काम करता था। दो अन्य साथी, जो सप्लाई, बिक्री और तस्करी का काम संभालते थे। उनके खिलाफ NDPS एक्ट 1985 के तहत कार्रवाई की गई है।
रायपुर ड्रग कार्टेल से भी जुड़ा था नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार, यह ड्रग फैक्ट्री रायपुर (छत्तीसगढ़) के ड्रग कार्टेल को भी मेफेड्रोन की सप्लाई करती थी। जांच एजेंसियां अब नेटवर्क के राज्यों में फैले संभावित कनेक्शन खंगालने में जुटी हैं।