

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Big success for security forces in West Singhbhum, body of 17th Naxalite commander recovered from the encounter site.
नई दिल्ली:झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन को एक और बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त अभियान के दौरान मुठभेड़ स्थल से एक और नक्सली कमांडर का शव बरामद किया गया है। इसके साथ ही अब तक कुल 17 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, इससे पहले एक ही दिन में जवानों द्वारा दो शव बरामद किए गए थे, जबकि कल 15 नक्सलियों के शव मिले थे। सुरक्षा बलों को खुफिया सूचना मिली थी कि करीब 20 की संख्या में बड़े स्तर के नक्सली इलाके में छिपे हुए हैं, जिसके बाद यह विशेष अभियान शुरू किया गया।
इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी सीआरपीएफ झारखंड के आईजी साकेत सिंह स्वयं कर रहे हैं। सीआरपीएफ और कोबरा के जवान लगातार इलाके में सर्च और एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन चला रहे हैं।
इस अभियान में सीआरपीएफ की 209 बटालियन के जवान फ्रंट लाइन पर मोर्चा संभाले हुए हैं और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सुरक्षा बलों का कहना है कि ऑपरेशन अभी जारी है और इलाके में पूरी सतर्कता बरती जा रही है।