

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

India created history by chasing the fastest 209 runs, defeated New Zealand by seven wickets
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात दी। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 209 रनों के बड़े लक्ष्य को महज 15.2 ओवर में हासिल कर इतिहास रच दिया। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारियों ने न्यूजीलैंड को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही। डेवोन कॉन्वे और टिम साइफर्ट ने पावरप्ले में तेज़ रन बटोरे। इसके बाद रचिन रवींद्र ने 26 गेंदों पर 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
कप्तान मिचेल सैंटनर ने अंत में 27 गेंदों पर नाबाद 47 रन ठोके, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 19 और डैरिल मिचेल ने 18 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए।
भारतीय गेंदबाज़ों में कुलदीप यादव सबसे सफल रहे, जिन्होंने 2 विकेट चटकाए। वहीं हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे को 1-1 विकेट मिला। अर्शदीप सिंह का दिन खराब रहा और उन्होंने 4 ओवर में 53 रन लुटाए।
209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई, लेकिन ईशान किशन ने हालात संभालते हुए तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
ईशान किशन ने महज 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज़ टी20 अर्धशतक है।
इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने अंदाज़ में मैच खत्म किया। उन्होंने 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हुए 37 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। अंत में शिवम दुबे ने 18 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाकर जीत पर मुहर लगा दी।
टीम इंडिया ने 15.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत पहली टीम बन गई, जिसने टी20 क्रिकेट में 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य 16 ओवर से कम में चेज किया है।