

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

cg-police-ips-promotion-update
रायपुर : छत्तीसगढ़ में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के प्रमोशन की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें 2001, 2008, 2012 और 2013 बैच के अधिकारी क्रमवार एडीजी, आईजी, डीआईजी तथा चयन ग्रेड (एसएसपी) के पदों पर पदोन्नत किए गए हैं। प्रमोशन प्रस्ताव को विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) ने स्वीकृति दे दी है और मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद आदेश जारी होने की प्रक्रिया जारी है।
इनका हुआ प्रमोशन
एडीजी (Additional Director General)- 2001 बैच के आईपीएस अधिकारियों में डॉ. आनंद छाबड़ा का एकमात्र नाम शामिल है।
आईजी- 2008 बैच के अफसरों की लिस्ट में प्रशांत अग्रवाल, नीतू कमल, डी0 श्रवण और मिलना कुर्रे के साथ-साथ पारुल माथुर भी थे; हालांकि पारुल माथुर को जारी चार्जशीट के चलते प्रमोशन नहीं मिल पाएगा।
डीआईजी- 2012 बैच के सात अफसरों को प्रमोट किया गया, जिनमें आशुतोष सिंह, विवेक शुक्ला, रजनेश सिंह, शशिमोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, राजेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल और रामकृष्ण साहू शामिल हैं।
सलेक्शन ग्रेड / एसएसपी - 2013 बैच के चार अफसरों (जितेंद्र शुक्ला, मोहित गर्ग, अभिषेक पल्लव और भोजराम पटेल) को चयन ग्रेड के साथ प्रमोशन मिलेगा, जिससे उनका पदनाम एसएसपी हो जाएगा।