

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Teacher reached school drunk on the day of Saraswati Puja
अंबिकापुर: जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम गुमगरा के प्राइमरी स्कूल जूनापारा में पदस्थ एक शिक्षक का नशे में स्कूल पहुंचना भारी पड़ गया। बसंत पंचमी के दिन शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा, जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
घटना के समय स्कूल में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था। पूजा में शामिल होने पहुंचे अभिभावकों ने शिक्षक को नशे की हालत में देखा, जिसके बाद उसका वीडियो बनाया गया। वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गुड्डू सिंह सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संबंधित शिक्षक आदतन शराबी है और अक्सर शराब पीकर स्कूल आता है। कई बार समझाइश के बावजूद उसके व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सरपंच रूपमनियां मरावी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ स्कूल पहुंचीं और तत्काल ग्राम सभा बुलाकर शिक्षक को स्कूल से हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
इधर, लखनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीके गुप्ता ने बताया कि शिक्षक का वीडियो प्राप्त हुआ है। संकुल प्रभारी से जांच कराई गई, जिसमें शिक्षक के नशे में स्कूल आने की पुष्टि हुई है। शिक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा करते हुए प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा को भेज दिया गया है।