Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Break on Chardham Yatra, cloudburst causes havoc, 9 workers missing, highway blocked
उत्तराखंड। पहाड़ी राज्यों में आसमान से बरस रही आफत ने जनजीवन को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है। हिमाचल की तबाही के बाद अब उत्तराखंड का उत्तरकाशी ज़िला बारिश के कहर से कांप उठा है। बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ इलाके में बादल फटने की भयावह घटना ने भारी तबाही मचाई है। एक निर्माणाधीन होटल की साइट पर काम कर रहे 8 से 9 मजदूर इस त्रासदी के बाद से लापता हैं। मौके पर राहत और बचाव टीमें युद्ध स्तर पर खोजबीन में जुटी हैं।
पालीगाड़ से करीब 4 किलोमीटर आगे सिलाई बैंड के पास तड़के करीब 3 बजे बादल फटने की भयावह घटना घटी। तेज गर्जना के साथ आया पानी का सैलाब सब कुछ बहा ले गया। इस हादसे में 9 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं, जबकि यमुनोत्री हाईवे का लगभग 10 मीटर हिस्सा भी जलप्रलय की भेंट चढ़ गया। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है और राहत कार्य जारी हैं।
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जानकारी दी कि सिलाई बैंड क्षेत्र में एक होटल का निर्माण कार्य जारी था, जिसके लिए काम कर रहे मजदूर पास ही एक कैंप में रह रहे थे। इस कैंप में कुल 19 मजदूर मौजूद थे, जिनमें से 9 मजदूर अब लापता हैं। भारी बारिश के चलते आए मलबे ने न केवल मजदूरों के कैंप को प्रभावित किया, बल्कि सिलाई बैंड के समीप 10 मीटर तक नेशनल हाइवे को भी बहा दिया। हाईवे के इस हिस्से की मरम्मत में वक्त लग सकता है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें राहत और बचाव कार्य में दिन-रात जुटी हुई हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, हादसे में कुछ श्रमिकों के लापता होने की सूचना है। राहत और बचाव कार्य में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ समेत सभी संबंधित टीमें युद्धस्तर पर जुटी हैं। उन्होंने बताया कि वे लगातार अधिकारियों से संपर्क में हैं और हालात की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने ईश्वर से सभी लोगों की सकुशलता की प्रार्थना भी की है।
सिरोबगड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिर मलबे और पत्थरों ने रोड़ा डाला। रुद्रप्रयाग और पौड़ी जनपद की सीमा से गुजरने वाला यह मार्ग भूस्खलन की चपेट में आ गया है, जिससे यातायात ठप पड़ा है। मार्ग को जल्द से जल्द सुचारू करने के लिए संबंधित निर्माण एजेंसी की टीम युद्धस्तर पर जुटी हुई है। वहीं, पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका है। पुलिस बल मौके पर मुस्तैदी से मौजूद है और स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है।