

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

West Bengal shaken: Panic in Kolkata and surrounding districts as Bangladesh earthquake tremors hit
BREAKING NEWS: पश्चिम बंगाल में आज सुबह अचानक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे कोलकाता समेत कई जिलों में लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और कई जगहों पर हलचल मच गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, झटके बांग्लादेश के टुंगी इलाके में आए भूकंप के कारण महसूस किए गए।
भूकंप का केंद्र टुंगी से लगभग 27 किलोमीटर पूर्व था। स्थानीय समयानुसार झटके सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर दर्ज किए गए। यूरोपियन‑मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने बताया कि भूकंप के बाद कई इलाकों में हल्के झटके भी महसूस किए गए।
झटके कोलकाता के अलावा मालदा, नादिया, कूचबिहार, दक्षिण दिनाजपुर और हुगली जैसे जिलों में भी महसूस किए गए। हालांकि, अब तक किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
आपदा विशेषज्ञों ने लोगों से शांत रहने की अपील की है। उन्होंने सलाह दी कि झटके के समय खिड़कियों, दीवारों और बिजली के खंभों से दूर रहें, और यदि संभव हो तो मजबूत मेज़ या बिस्तर के नीचे छिप जाएं।
विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप की गहराई ऐसी थी कि उसका प्रभाव सीमित महसूस हुआ। स्थानीय लोगों ने झटकों के दौरान डर महसूस किया, लेकिन अब तक कोई गंभीर नुकसान की रिपोर्ट सामने नहीं आई है।