

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Major accident in Kullu: Landslide in Akhada Bazaar, many people buried under debris, rescue operation underway
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले के अखाड़ा बाज़ार में गुरुवार सुबह करीब 6 बजे बड़ा हादसा हुआ। लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ और दो मकानों पर मलबा गिर पड़ा। हादसे के समय घरों के भीतर 7 से 8 लोग फंसे हुए थे।
एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुट गई है। अब तक एक शव बरामद किया जा चुका है, जिसकी पहचान जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर निवासी कंगन महराज के रूप में हुई है। वहीं, तीन घायलों को सुरक्षित निकालकर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, छह लोग अब भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं। हालांकि संख्या और भी ज्यादा हो सकती है। हादसे में एक व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि जिन लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है, वे ज्यादातर जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं। इनमें एक स्थानीय महिला के भी दबे होने की आशंका है।
हादसे की सूचना मिलते ही कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस. रवीश और एसडीएम निशांत ठाकुर मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
लगातार हो रही तेज़ बारिश के कारण राहत-बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं। रेस्क्यू टीम जेसीबी और स्थानीय संसाधनों की मदद से मलबा हटाने में जुटी हुई है। प्रशासन ने लोगों से प्रभावित इलाकों से दूर रहने की अपील की है।
गौरतलब है कि बीते बुधवार को भी अखाड़ा क्षेत्र में मकान पर भूस्खलन हुआ था, जिसमें दो लोग मलबे में दब गए थे और उनकी मौत हो गई थी। अब एक दिन के भीतर दूसरा हादसा होने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।