

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते दिन मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) को हुए आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार लगातार एक्शन में है। ताजा घटनाक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा हैं कि, इस बैठक में पाकिस्तान को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद हैं। अमित शाह ने पीएम मोदी को पहलगाम आतंकी घटना की जानकारी दी है. बीती रात को ही पीएम मोदी के कहने पर गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए थे और आज बुधवार (23 अप्रैल, 2025) दोपहर को पहलगाम में घटनास्थल का दौरा करके दिल्ली लौटे हैं। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से भी मुलाकात की थी। साथ ही उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ मीटिंग भी की।