

Copyright © 2026 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Bribery in government office, Assistant of Women and Child Development Department arrested red handed taking bribe
जशपुर। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जशपुर कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-02 गिरीश कुमार वारे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने की।
मामले में प्रार्थी योगेश कुमार सांदिल्ल्य (38) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह वर्ष 2019 से एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यरत है। पारिवारिक कारणों से उसने स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया था। आरोप है कि स्थानांतरण कराने के एवज में सहायक ग्रेड-02 गिरीश कुमार वारे ने 80 हजार रुपये की मांग की।
शिकायत के अनुसार, जून 2025 में स्थानांतरण तो कर दिया गया, लेकिन इसके बाद भी शेष रकम की मांग की जाती रही। जब प्रार्थी ने पैसे न होने की बात कही तो आरोपी ने उसकी मोटरसाइकिल अपने पास रख ली और रकम मिलने पर लौटाने की बात कही।
प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था और आरोपी को रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। 08 जनवरी 2026 को कार्यालय परिसर में पहली किस्त के रूप में 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।