Inkquest Exclusive: 50 से ज्यादा स्थानों पर सीबीआई की रेड, भूपेश बघेल, सौम्या चौरसिया और 4 आईपीएस सहित 7 पुलिस अधिकारियों के घर पर रेड
By: DM
Raipur |
3/26/2025, 11:29:03 AM
CBI raid at more than 50 places, raid on the houses of 7 police officers including Bhupesh Baghel, Soumya Chaurasia and 4 IPS.
रायपुर। महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई की टीम ने आज रायपुर, भिलाई औऱ दुर्ग सहित 50 से ज्यादा स्थानों पर ऱेड की है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके सलाहकार रहे विनोद वर्मा, उनके दो ओएसडी, सौम्या चौरसिया, विधायक देवेन्द्र यादव, के पी एस स्कूल के संचालक निशान्त त्रिपाठी और 4 आईपीएस अधिकारी सहित 7 पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
Residence of Anand Chhbada IPS
सीबीआई ने आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके उप सचिव रही सौम्या चौरसिया, उनके ओएसडी रहे आशीष वर्मा, मनीष बंछोर के निवास पर छापे मारे। जिन आईपीएस के घर रेड हुई है उनमें आनंद छाबड़ा, आऱिफ शेख, प्रशान्त अग्रवाल और अभिषेक पल्लव शामिल हैं। इसके अलावा एडिश्नल एसपी अभिषेक माहेश्वरी और संजय ध्रुव के साथ ही टीआई गिरीश तिवारी के घर पर भी रेड हुई है। इसके अलावा के पी एस स्कूल के संचालक निशान्त त्रिपाठी के घर पर भी रेड हुई है।
इसके अलावा खबर है कि, पुलिस के हवलदार संदीप दीक्षित और राधाकांत पांडे के घर पर भी जांच एजेंसी ने रेड मारी है।
छत्तीसगढ़ : #MahadevSatta घोटाला केस में पूर्व CM #bhupeshbaghel, MLA देवेंद्र यादव के घर #CBI का छापा। रायपुर-भिलाई में कई ठिकानों पर दबिश।
पूर्व सलाहकार विनोद वर्मा, IPS आनंद छाबड़ा, IPS आरिफ़ शेख़, IPS अभिषेक पल्लव, पूर्व IAS टुटेजा के यहाँ भी छापे की ख़बर।
#Chhattisgarh